Showing posts with label Government Order. Show all posts
Showing posts with label Government Order. Show all posts
Saturday, 15 September 2018
एक तरफ जहां शासन ने विश्वकर्मा जयंती की अवकाश को बहाल करते हुए 17 सितंबर का अवकाश घोषित किया लेकिन शिक्षा विभाग में सभी शिक्षक को सचिव रूबी सिंह ने निर्देशित किया है कि वे 17 सितंबर को विद्यालय खोलकर विश्वकर्मा जयंती का कार्यक्रम आयोजित करें और बच्चों को विश्वकर्मा जी की जीवनी के बारे में बताएं। अतः शिक्षकों को 17 सितंबर का केवल शिक्षण कार्य करने से अवकाश है। विद्यालय खुलेंगे और विश्वकर्मा जयंती को विद्यालय में मनाया जाएगा
Saturday, 11 August 2018
Friday, 20 July 2018
शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय वापस भेजने का शासनादेश हुआ जारी
Gopal Singh 03:38 Basic Shiksha News, Government Order, Shikshamitra Samachar 2 comments
शिक्षामित्रों का मूल विद्यालय वापसी का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस शासनादेश में शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय पर तैनात किया जाएगा और उनसे विकल्प भी लिया जाएगा कि वह वर्तमान विद्यालय में रहना चाहते हैं या मूल विद्यालय में जाना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त महिला शिक्षा मित्रों को यह सुविधा दी गई है कि वह अगर अपने ही जिले में अपनी ससुराल में या अपने पति के कार्य करने के स्थान पर किसी भी विद्यालय को सुनकर वहां पर नौकरी करना चाहती है तो कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त किसी विद्यालय में शिक्षक छात्र अनुपात में शिक्षक अधिक होते हैं तो वहां के नियमित शिक्षक को जिलाधिकारी महोदय की टीम के द्वारा किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित किया जाएगा और शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में तैनात किया जाएगा। यह सारी प्रक्रिया 5 अगस्त तक पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
Mool Vidhyalay Order |
Friday, 13 July 2018
त्रिपुरा में B.Ed. अभ्यर्थियों के लिए प्राथमिक त्रिपुरा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट मान्य। T-TET Primary Level is allowed to B. Ed.
Gopal Singh 22:32 Basic Shiksha News, CTET/UPTET, Government Order 7 comments
NCTE के हाल ही में किए गए संशोधन के अनुसार त्रिपुरा सरकार ने प्राथमिक शिक्षण के लिए बीएड डिग्रीधारकों को मान्य घोषित कर दिया है। अब बीएड डिग्रीधारक भी प्राथमिकत त्रिपुरा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देकर कक्षा 1 से लेकर 5 शिक्षण कार्य कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें इस परीक्षा को पास करने के बाद चयनित होने पर 6 महीने का ब्रिज कोर्स और करना होगा। और इसके बाद प्राथमिक शिक्षा में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए मान्य हो जाएंगे।
ऐसी B.Ed डिग्री धारक जिनके स्नातक में 50% से अधिक नंबर हैं वे ही प्राथमिक स्तर का त्रिपुरा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देने के योग्य होंगे और वही प्राथमिक स्तर पर आवेदन कर सकेंगे।
T-TET |
Monday, 9 July 2018
सेवानिवृत्त शिक्षकों से होगी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर । अपर मुख्य सचिव ने दिया आदेश
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने आदेश किया है कि सभी माध्यमिक और सहायता प्राप्त विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाए और इसके लिए मानदेय पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति जल्द से की जाएगी। इस संबंध में जल्द ही अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंस कर बैठक लेंगे।
Madhyamik Shiksha |
Thursday, 5 July 2018
Tuesday, 3 July 2018
अब लकड़ी और कंडो से MDM बनाना पड़ेगा महंगा। सभी DM को दिए जांच के आदेश।
Gopal Singh 22:45 Basic Shiksha News, Government Order No comments
प्रदेश के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था है जिसके अंतर्गत बच्चों को मध्यान्ह में ही पका हुआ भोजन दिया जाता है। जिसके लिए सरकार ने सभी विद्यालयों में गैस कनेक्शन हेतु धनराशि आवंटित की थी और सभी विद्यालय में इसका उपयोग भी किया गया लेकिन इसके उपरांत भी शिकायत मिल रही है कि विद्यालय में भोजन अब भी लकड़ी और कंडो की सहायता से चूल्हे पर बनाया जाता है। इस शिकायत की जांच हेतु सभी जिलाधिकारियों को ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर सूची बनाने का आदेश दिया है और सूची को मांगा है।
Friday, 15 June 2018
Tuesday, 5 June 2018
68500 शिक्षक भर्ती की आंसर की पर आपत्ति लेने की विज्ञप्ति जारी
Gopal Singh 22:17 Document, Government Order, Shikshak Bharti Pariksha No comments
68500 भर्ती परीक्षा 27 मई को आयोजित की गई और इस परीक्षा की उत्तर कुंजी 5 जून को लेकिन किसी कारण और आज 6 जून को दोपहर बाद उत्तर कुंजी जारी होने की पूरी संभावना है लेकिन सरकार ने दिनांक 5 जून को उत्तर कुंजी पर आपत्ति लेने का आदेश जारी कर दिया है सभी अभ्यर्थी जिनको किसी भी उत्तर से आपत्ति है अपने साथियों सहित निर्धारित ईमेल ID पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
सभी आरतियां केवल 9 जून शाम 6:00 बजे तक की स्वीकृत की जाएंगी। साक्ष्य केवल 1 से 12 तक NCERT या माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पुस्तकों से ही होने चाहिए या कक्षा एक से आठ तक के प्रश्नों में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी पाठ्यपुस्तकों से ही होने चाहिए।